ofss inter admission 2023,ofss 11th admission 2023 last date,ofss bihar 11th admission 2023,ofss bihar,ofss bihar class 11th admission 2023 ,OFSS Bihar 11th Admission 2023, www.ofssbihar.in: Last Date, Online Apply, Document,
हैलो दोस्तों, एक बार फिर SarkariCity आपको अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर स्वागत करता है | दोस्तों जैसा की आपको पता कि इस वेबसाइट पर आपको सभी प्रकार के सरकारी योजना, परीक्षा, रिजल्ट, ऐड्मिट कार्ड इत्यादि की जानकारी के साथ – साथ सिलेबस के अनुसार विषयों का समाधान भी पढ़ने को मिलता है | इसी से संबंधित आज हम यहाँ बिहार बोर्ड द्वारा Inter/ कक्षा 11 मे नामांकन हेतु ऑनलाईन आवेदन के बारे मे आई हुई कुछ नई अपडेट के बारे मे जानेंगे | अतः आपलोगों से यही अनुरोध है की इस पोस्ट उन लोगों तक जरूर पहुँचाए जिन्हे इनकी जरूरत है तथा SarkariCity के टेलीग्राम चैनल जरूर जॉइन करें |
Join Telegram Channel – Click here
ofss bihar 11th admission 2023 :जैसा की आप सभी को सभी को पता है बिहार बोर्ड के अंतर्गत कक्ष 11 अथवा इन्टर मे नामांकन लेने हेतु सबसे पहले ऑनलाईन आवेदन करना होता है | और आवेदन प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद ही बोर्ड द्वारा प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय लिस्ट जारी किया जाता है | उसके बाद लिस्ट मे दिए गए कॉलेज मे नामांकन करवाना होता है | इस ऑनलाईन आवेदन हेतु बिहार बोर्ड ने दिनांक 17-05-2023 से 26-05-2023 तक ऑनलाईन आवेदन करने का अवसर प्रदान किया था लेकिन इस समय अवधि के दौरान साइट डाउन/ सर्वर काम न करने के वजह से बहुत बच्चों को आवेदन नहीं हो पाया है | अब जिसका आवेदन नहीं हो पाया है उसके लिए बोर्ड ने फिर से आवेदन करने का तिथि घोषित किया है | इस पोस्ट मे हम यही जानेंगे की बोर्ड के द्वारा बढ़ाया गया तिथि कब से कब तक है तथा उस तिथि के दौरान बचे हुए छात्र का आवेदन कैसे करें | इसलिए सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे |
बिहार में, इंटरमीडिएट शिक्षा का स्तर माध्यमिक (10वीं कक्षा) और स्नातक (कॉलेज) शिक्षा के बीच एक महत्वपूर्ण समय होता है। यह एक सृजनात्मक चरण होता है जहां छात्रों को अपने शैक्षणिक और करियर के मार्ग के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय लेने होते हैं। OFSS Bihar 11th Admission 2023 प्रक्रिया का उद्देश्य है छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया को सुचारू और सरल बनाना, सुनियोजित करना ताकि पात्र छात्रों के लिए स्पष्टता, कुशलता और समान अवसर हो सकें | OFSS ( Onile Facilitation System for Students ) एक माध्यम है जिसके द्वारा ये लाभार्थी अपना आवेदन पूरा कर इन्टर मे नामांकन पा सकते है |
OFSS Bihar 11th Admission 2023 के लिए ऑनलाईन आवेदन हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा राज्य के संस्थानों मे 11वीं कक्षा मे OFSS ( Onile Facilitation System for Students ) के माध्यम से नामांकन हेतु ऑनलाईन आवेदन करने के लिए तिथि जारी किया था जो की 17-05-2023 से 26-05-2023 तक था | लेकिन इस समय अवधि के दौरान साइट डाउन/ सर्वर काम न करने के वजह से बहुत बच्चों को आवेदन नहीं हो पाया है | अब जिसका आवेदन नहीं हो पाया है उसके लिए बोर्ड ने फिर से आवेदन करने का तिथि विस्तार किया है | अब उन बच्चों का आवेदन दिनांक 01-06-2023 से 07-06-2023 तक किया जाएगा |
पोस्ट का नाम | OFSS Bihar 11th Admission 2023 |
बोर्ड | Bihar |
कक्षा | 11 वीं |
सत्र | 2023-2024 |
Notification Release Date | 16-05-2023 |
आवेदन आरंभ तिथि | 01-06-2023 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 07-06-2023 |
आवेदन शुल्क | 350 |
Official Website | क्लिक करें |
बोर्ड के अनुसार OFSS Bihar 11th Admission 2023 के लिए ऑनलाईन आवेदन करने का स्थान निम्न है –
बिहार बोर्ड के तहत 11वीं कक्षा मे दाखिला हेतु आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
OFSS Bihar 11th Admission 2023 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ofss के Official Website पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
अब इस पेज पर आने के बाद आपको Apply for Admission का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
अब यहां पर आपको आवेदन संबंधी दिशा – निर्देश मिलेगे जिन्हें आपको ध्यानपूर्वक पढ़ना है और प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसे आपको को भरना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करने के बाद अन्त में, आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
जिसके बाद आपको आपके आवेदन के लिए एक पेमेंट पेज आएगा , पेमेंट पूरा होने के बाद आप भरे हुए फॉर्म की प्रिन्ट लेकर रखा ले जो कॉलेज मे नामांकन के समय मांग जाएगा |
OFSS Bihar Intermediate Admission 2023 ऑनलाईन आवेदन के बाद आवेदन प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद समिति द्वारा प्रथम सूची / लिस्ट जारी किया जाएगा , जिसके आधार पर विद्यार्थी अपने आवंटित संस्थान मे नामांकन पाएंगे |
Read Also – Skill Loan Scheme|कौशल ऋण योजना: Education Loan in India
OFSS Bihar 11th Admission 2023 मे नामांकन हेतु जरूरी दस्तावेज/Document निम्न है –
दोस्तों जैसा की आपने इस पोस्ट मे पढ़ा की OFSS Bihar 11th Admission 2023 के अंतर्गत कैसे online आवेदन किया जाता है तथा इसमे आवेदन करने की तिथि कब से कब तक है एवं साथ कही साथ कॉलेज मे नामांकन हेतु पूरी प्रक्रिया के साथ – साथ उसमे लगाने वाले जरूरी कागजात के बारे मे भी जाना | अगर आपको इस दौरान कोई समस्या हो तो कमेन्ट मे अवश्य बताएं तथा इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों मे जरूर शेयर करें जिन्हे इसकि जरूरत है |
धन्यवाद
Last date of 11th admission Bihar Board 2023 is 07-06-2023.
350 is required as an application fee for OFSS Bihar Inter Admission 2023, and the payment method is explained in the Common application form .
बिहार बोर्ड इन्टर आवेदन 2023 दिनांक 01-06-2023 से शुरू होगा ?
Google pays tribute to Krishnakumar kunnath (KK) with animated doodle on his Bollywood debut anniversary.|krishnakumar… Read More
PM Awas Yojana 2024 | ग्रामीण और शहरी इलाकों के 3 करोड़ लोगों को Pradhan… Read More
Bihar Deled Counselling 2024: Choice Filling, Online Registration, Merit List, Date & Notification | Bihar… Read More
Bihar B.ED Admit Card 2024 जारी – Download Now @biharcetbed-lnmu.in | Bihar B.ED Admit Card… Read More
मैट्रिक - इंटर स्कॉलरशिप 2024 : पैसा मिलने को लेकर नया नोटिस जारी | Check… Read More
Bihar Board 12th Answer Key 2024 Out : Check Now | Bihar Board Inter Answer… Read More