आप सभी ने बॉलीवुड की एक सबसे पसंदीदा फिल्म “गदर” का नाम सुनते ही उस अद्भुत समय को याद करना शुरू कर दिया होगा। और अब, वही गर्माहट और भावनाएं लेकर, एक और धमाकेदार फिल्म “गदर 2” का ट्रेलर (Gadar 2 Trailer)रिलीज़ हुआ है। जो बिलकुल ही धमाकेदार है!
यह ट्रेलर देखने के बाद, मैं अपने अंदर के भारतीय भावों को रोक नहीं पाया। फिल्म की शुरुआत से ही आपको एक्शन, भावुकता और रोमांस के एक अद्भुत मिश्रण का एहसास होता है। सनी देओल के अभिनय के जादू ने फिर से सबको खींच लिया है।
गदर 2, 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर: एक प्रेम कथा की अगली कड़ी है। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल ने तारा सिंह और सकीना की भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है।
गदर 2 के ट्रेलर में सनी देओल को देखने के बाद वही 22 साल पुराने वाले तारा सिंह की याद आ जाती है जो अकेले पूरे पाकिस्तान को हिलाकर रख देता है. इसे बनाने में मेकर्स ने काफी लंबा समय तो ले लिया, लेकिन 22 सालों के बाद भी सनी देओल ट्रेलर में उसी जज्बे में दिखे हैं.
गदर 2 का ट्रैलर 3 मिनट एवं 2 सेकेंड का है | 3 मिनट 2 सेकेंड के इस ट्रैलर की शुरुआत तारा सिंह अपने बेटे जीत और पत्नी सकीना के साथ बातचीत के साथ होती है | लेकिन उसके परिवार पर संकट तब आ जाता है जब उसका बीटा जीते पाकिस्तान जाता है | वहाँ पाकिस्तानी फौज का जनरल उसके ऊपर अत्याचार करता है । अपने बेटे को बचाने तारा सिंह एक बार फिर पाकिस्तान जाता है और पाकिस्तान मे फिर पहले से ज्यादा तहलका मचा देता है | अपने परिवार के लिए हर किसी से लड़ने के साथ ही फिल्म की असली कहानी की शुरुआत होती है |
● Sunny deol as Tara Singh
● Ameesha patel as Sakina
● Utkarsh sharma as Jeete
● Manish wadhwa
● Simrat kaur
● Anil George
● Sajjad delafrooz
गदर 2 का ट्रेलर देखने के बाद लोग रोमांचित हो गए हैं. एक यूजर कहता है, ‘क्या बात है सर, रोंगटे खड़े हो गए.’ ट्रेलर देखकर कई यूजर्स को लगता है कि फिल्म सुपरहिट रहेगी. एक अन्य यूजर पूछता है, ‘किस किस को लगता है कि गदर 2 सुपरहिट होनी चाहिए.’ लोग ‘गदर 2’ देखने के लिए बेताब हो रहे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की विकिपिडिया के दिए गए दिनांक के अनुसार गदर 2 फिल्म 11 अगस्त 2023 को प्रसारित (release) किया जाएगा |
इसी प्रकार की और जानकारी जल्दी प्राप्त करने के लिए कृपया नीचे दीये गए telegram चैनल को अवश्य जॉइन करें –
Read Also –
Google pays tribute to Krishnakumar kunnath (KK) with animated doodle on his Bollywood debut anniversary.|krishnakumar… Read More
PM Awas Yojana 2024 | ग्रामीण और शहरी इलाकों के 3 करोड़ लोगों को Pradhan… Read More
Bihar Deled Counselling 2024: Choice Filling, Online Registration, Merit List, Date & Notification | Bihar… Read More
Bihar B.ED Admit Card 2024 जारी – Download Now @biharcetbed-lnmu.in | Bihar B.ED Admit Card… Read More
मैट्रिक - इंटर स्कॉलरशिप 2024 : पैसा मिलने को लेकर नया नोटिस जारी | Check… Read More
Bihar Board 12th Answer Key 2024 Out : Check Now | Bihar Board Inter Answer… Read More