आजकल ज्यादातर बच्चे 10वीं या 12वीं उतीर्ण करने के बाद इंजीनियरिंग करना पसंद करते है । जिसके लिए वे या तो बी- टेक करते है या फिर डिप्लोमा करके अपना इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करते है । और करें भी क्यों नही अगर हम एक अच्छा जॉब पाकर अच्छी सेलेरी चाहिए तो इसके लिए इंजीनियरिंग एक अच्छा उपाय है ।
Photo by cottonbro from Pexels |
पर जब हम अपना पढ़ाई इंजीनियरिंग के क्षेत्र में शुरुआत करना चाहते है तो इसमें हमे इंजीनियरिंग के बहुत से प्रकार सामने आता है जिसे हम ब्रांच कहते है और इंजीनियरिंग में बहुत से ब्रांच होते है। हमे अपने रुचि के अनुसार ब्रांच चुनकर पढ़ाई करना पड़ता है ।
लेकिन बहुत से ऐसे भी लोग है जिन्हें ये पता नही होता है कि आखिर ये इंजीनियरिंग क्या होती है तथा इनके कितने ब्रांच होते है पर यहां हम इंजीनियरिंग के इलेक्ट्रिकल (Electrical) ब्रांच या इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical engineer) के बारे में जानेंगे कि electrical engineer क्या होता है , इसकी सेलेरी क्या होती है तथा इसके अंतर्गत क्या – क्या काम करना पड़ता है एवं कौन-कौन से सरकारी या गैर सरकारी जॉब मिलते है ।
👉 इलेक्ट्रिकल (Electrical) इंजीनियर क्या होता है ?
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर इंजीनियरिंग के क्षेत्र का एक बहुत ही बढ़िया या फिर कह सकते है कि एक जबरदस्त इंजिनीरिंग ब्रांच होता है । आजकल अधिकतर लोग इस इंजीनियरिंग ब्रांच लेना पसंद करते है । और आजकल इस ब्रांच में सरकारी जॉब रेलवे, बिजली बोर्ड, डी आर डी ओ आदि में जॉब मिलने के मौका बढ़ते जा रहे है । इसके बाद अगर कोई गैर सरकारी जॉब करना चाहते है तो प्राइवेट कंपनियां एक electrical इंजीनियर को अच्छी सेलेरी दे रही है ।
Photo by Ryutaro Tsukata from Pexels |
अगर हम बात करे कि इसमें काम क्या करना पड़ता है तो इलेक्ट्रिकल इंजीनियर नाम से ही स्पष्ट है कि इसके अंदर जो कुछ भी होगा electricity / बिजली से संबंधित होगा । जैसे कि अगर कोई electrical इंजीनियर रेलवे में जॉब करता है तो उसे रेलवे विभाग में इलेक्ट्रिसिटी से होने वाली कार्य करने को दी जाएगी।
इलेक्ट्रिसिटी से होने वाली बड़े – बड़े कार्य इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को दी जाती है तथा जो छोटे कार्य होते है उसे इलेक्ट्रॉनिक (Electronic) इंजीनियर को दिया जाता है ।
👉 Electrical इंजीनियर की सेलेरी:-
Private कंपनी में –
बी-टेक के बाद- Min.- 30000 से 35000 Max.- 80000 & अधिक
डिप्लोमा के बाद- Min. – 12000 से 15000 Max. 35000 & अधिक
ये सेलेरी कंपनियों पर निर्भर करती है कि उनका विस्तार कितना बड़ा है ।
सरकारी क्षेत्र में –
Min. -45000 से 50000 Max.- 100000 & अधिक
ये सेलेरी जॉब पोस्ट पर निर्भर करती है ।
Google pays tribute to Krishnakumar kunnath (KK) with animated doodle on his Bollywood debut anniversary.|krishnakumar… Read More
PM Awas Yojana 2024 | ग्रामीण और शहरी इलाकों के 3 करोड़ लोगों को Pradhan… Read More
Bihar Deled Counselling 2024: Choice Filling, Online Registration, Merit List, Date & Notification | Bihar… Read More
Bihar B.ED Admit Card 2024 जारी – Download Now @biharcetbed-lnmu.in | Bihar B.ED Admit Card… Read More
मैट्रिक - इंटर स्कॉलरशिप 2024 : पैसा मिलने को लेकर नया नोटिस जारी | Check… Read More
Bihar Board 12th Answer Key 2024 Out : Check Now | Bihar Board Inter Answer… Read More