अगर हम इंजीनियरिंग के परिभाषा की बात करें या फिर ये कहे कि इंजीनियरिंग क्या है तो हम कह सकते हैं कि इंजन, मशीन और संरचना के डिजाइन, निर्माण और उपयोग से संबंधित विज्ञान और प्रौद्योगिकी की शाखा इंजीनियरिंग है।
Photo by ThisIsEngineering from Pexels |
लेकिन अगर कोई व्यक्ति किसी खास सम्बंधित शाखा में रुचि रखते हुए पढ़ाई करता है और अपना कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करता है । तो वो व्यक्ति उस शाखा का इंजीनियर कहलाता है |
हमलोग इंजीनियर बनना चाहते तो हैं और इंजीनियर बन भी जाते है पर तब भी हमे ये पूरी तरह से पता नही होता है कि दरअसल इंजीनियर कितने प्रकार के होते हैं।
दरअसल आजकल अधिकतर छात्र इंजीनियरिंग के पीछे भागते है पर उन्हें पता नही होता है कि वो किस प्रकार एक अच्छा इंजीनियर बने। यहाँ हम आआपलोगों के साथ यही जानकारी शेयर करने वाले हैं ।
हम में से ज्यादातर छात्र 10वीं पास करने के बाद इंटरमीडिएट करने के बजाय किसी अन्य क्षेत्र में रुचि रख कर पढ़ाई करना पसंद करते है । उनके लिए इंजीनियरिंग एक अच्छा रास्ता निकल कर सामने आता है । 10वीं के बाद अगर आप इंजीनियरिंग का कोर्स करना चाहते है तो इसके लिए आपको राज्य किसी सरकारी या गैर सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज में अपना दाखिला (admission) अपने रुचि अनुसार शाखा को चुनकर करवाना पड़ेगा। इसके अंतर्गत आप डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग का तीन साल कोर्स पूरा करते है तब जाके आपको जूनियर इंजीनियर (J.E) का डिग्री प्राप्त होती है । इसके पश्चात आप किसी सरकारी या गैर सरकारी कंपनियों में जॉब पाने के काबिल होते है ।
→ इस कोर्स के बाद आप निम्न सरकारी जॉब को पाने की योग्यता रखते है-
SSC JE, RRB JE (Railway), DRDO , ISRO etc. जगह पर आप असिस्टेंट इंजीनियर के रूप में काम कर सकते हैं।
अक्सर लोग अपना इण्टरमीडिएट गणित संकाय से इसलिए पूरा करते है क्योंकि उन्हें आगे चलकर इंजीनियर या किसी अन्य तकनीकी क्षेत्र में जाना होता है। अगर कोई व्यक्ति 12 गणित संकाय से उतीर्ण करके इंजीनियर बनना चाहता है तो वे या तो अपना स्नातक बेचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) से पूरा कर इंजीनियर बन सकते है या कक्षा 10 के बाद जो डिप्लोमा का कोर्स किया जाता है वो कर सकते है।
अगर आप बी.टेक (B.Tech) करना चाहते है तो इसके लिए या तो आप सीधे किसी इंजीनियरिंग कॉलेज में अपने रुचि अनुसार शाखा चुनकर नामांकन करवा सकते हैं या अन्य किसी प्रतियोगिता परीक्षा पास कर मुफ्त में सरकारी कॉलेज पा सकते है । इसके अंतर्गत आपको चार साल का कोर्स पूरा करना होता है । जिसके बाद आपको बी.टेक(B.Tech) की डिग्री प्राप्त होती है। तब आप किसी भी सरकारी या गैर सरकारी कंपनियों में जॉब पाने की काबिल हो जाते हैं।
→इस कोर्स को करने के बाद आप जूनियर इंजीनियर या असिस्टेंट इंजीनियर नही बल्कि एक इंजीनियर या सिनियर इंजीनियर का डिग्री पाते है ।
Google pays tribute to Krishnakumar kunnath (KK) with animated doodle on his Bollywood debut anniversary.|krishnakumar… Read More
PM Awas Yojana 2024 | ग्रामीण और शहरी इलाकों के 3 करोड़ लोगों को Pradhan… Read More
Bihar Deled Counselling 2024: Choice Filling, Online Registration, Merit List, Date & Notification | Bihar… Read More
Bihar B.ED Admit Card 2024 जारी – Download Now @biharcetbed-lnmu.in | Bihar B.ED Admit Card… Read More
मैट्रिक - इंटर स्कॉलरशिप 2024 : पैसा मिलने को लेकर नया नोटिस जारी | Check… Read More
Bihar Board 12th Answer Key 2024 Out : Check Now | Bihar Board Inter Answer… Read More
View Comments
good information