Bihar Board Class 12th Hindi पद्य Solution chapter 6 तुमुल कोलाहल कलह में | BSEB 12th Hindi padya Solution | tumul kolahal kalah me bhavarth and question-answer | BSEB 12 hindi padya adhyay 6 |Class 12 ka Hindi ka Objective | class 12th hindi bool solution| Dingat bhag 2 pdf download| 12th hindi book solution pdf | तुमुल कोलाहल कलह में
Hello, इस वेबसाइट के इस पेज पर आपको Bihar Board Class 12th Hindi Book के काव्य खंड के Chapter 6 के सभी पद्य के भावार्थ एवं प्रश्न- उत्तर (Question-Answer) पढने को मिलेंगे साथ ही साथ कवि परिचय एवं आपके परीक्षा के दृष्टिकोण से ओर भी महत्वपूर्ण जानकारियां पढने को मिलेंगे | इस पूरे पेज में क्या-क्या है उसका हेडिंग (Heading) नीचे दिया हुआ है अगर आप चाहे तो अपने जरूरत के अनुसार उस पर क्लिक करके सीधा (Direct) वही पहुंच सकते है |Bihar Board Class 12th Hindi पद्य Solution chapter 6 तुमुल कोलाहल कलह में
इसी प्रकार की और जानकारी जल्दी प्राप्त करने के लिए कृपया नीचे दीये गए telegram चैनल को अवश्य जॉइन करें –
जीवनी – जयशंकर प्रसाद यावाद के सर्वश्रेष्ठ कवि हैं। इनका जन्म 1889 ई० में वाराणसी में ‘सुँघनी साहू’ परिवार में हुआ। इनके पिता देवी प्रसाद साहू के यहाँ साहित्यकारों को बड़ा मान मिलता था । प्रसाद ने आठवीं कक्षा तक की शिक्षा क्वींस कॉलेज से प्राप्त की, परन्तु परिस्थितियों से मजबूर होकर उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ा तथा घर पर ही संस्कृत, फारसी, उर्दू और हिन्दी का अध्ययन किया। किशोरावस्था में ही माता-पिता तथा बड़े भाई का देहान्त हो जाने के कारण परिवार और व्यापार का उत्तरदायित्व इन्हें सम्हालना पड़ा, जिसे इन्होंने हँसते- मुस्कुराते हुए सँभाला । उनका जीवन संघर्षों और कष्टों में बीता। पर साहित्यप-सृजन और साहित्य – अध्ययन के प्रति वे सदैव जागरूक रहे । सन् 1937 में इनका देहावसान हुआ ।
रचनाएँ-जयशंकर प्रसाद हिन्दी के बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न साहित्यकार हैं । वे कवि, नाटककार, कहानीकार तथा उपन्यासकार के रूप में अपना विशिष्ट स्थान रखते हैं । उन्हें हिन्दी का रवीन्द्र कहा जाता है । चित्रधारा, वाननकुसुम, प्रेमपथिक, महाराणा का महत्त्व, झरना, लहर, आँसू तथा कामायनी उनकी काव्य-रचनाएँ हैं । ‘कामायनी’ प्रसाद का महाकाव्य है। यह छायावाद की ही नहीं, आधुनिक हिन्दी काव्य की अमूल्य निधि है ।
प्रसाद के नाटक हैं–विशाख, अजातशत्रु, स्कन्दगुप्त, ध्रुवस्वामिनी, चन्द्रगुप्त आदि । कंकाल, तिली, इरावती (अधूरा) इनके उपन्यास हैं। छाया, आँधी, प्रतिध्वनि, इन्द्रजाल तथा आकाशदीप इनके पाँच कहानी संग्रह हैं ।
भाषा एवं काव्य– शैली – प्रसाद के काव्य की मुख्य विशेषताएँ इस प्रकार हैं। वे छायावादी कवि हैं तथा उनके काव्य में प्रेम और सौन्दर्य का चित्रण है। प्रकृति-सौन्दर्य के भी वे अद्भुत चितेरे हैं। नारी की गरिमा उनके काव्यों और नाटकों में अंकित है । रहस्य भावना भी कहीं-कहीं झलकती है । उनका महाकाव्यं ‘कामायनी’ मानवता के विकास की कथा प्रस्तुत करता है। प्रसाद के काव्य के वस्तु-पक्ष (भाव-पक्ष) की भाँति उनके काव्य का कला – पक्ष भी सशक्त है । खड़ीबोली को साहित्यिक सौष्ठव प्रदान करने में उनका योगदान प्रशंसनीय है । रस, छन्द, अलंकार आदि की रमणीयता उनके काव्य में है । समग्रतः प्रसाद आधुनिक काव्य के सर्वश्रेष्ठ कवि हैं ।
प्रस्तुत कविता ‘तुमुल कोलाहल कलह में शीर्षक कविता में छायावाद के आधार कवि श्री जयशंकर प्रसाद के कोलाहलपूर्ण कलह के उच्च स्वर ( शोर) से व्यथित मन की अभिव्यक्ति है। कवि निराश तथा हतोत्साहित नहीं है ।
कवि संसार की वर्तमान स्थिति से क्षुब्ध अवश्य हैं किन्तु उन विषमताओं एवं समस्याओं में भी उन्हें आशा की किरण दृष्टिगोचर होती है। कवि की चेतना विकल होकर नींद के पल को ढूँढ़ने लगती है उस समय वह थकी-सी प्रतीत होती है किन्तु चन्दन की सुगंध से सुवासित शीतल पवन उसे संबल के रूप में सांत्वना एवं स्फूर्ति प्रदान करता है । दुःख में डूबा हुआ अंधकारपूर्ण मन जो निरन्तर विषाद से परिवेष्टित है, प्रातःकालीन खिले हुए पुष्पों के सम्मिलन (सम्पर्क) से उल्लसित हो उठा है। व्यथा का घोर अन्धकार समाप्त हो गया है। कवि जीवन की अनेक बाधाओं एवं विसंगतियों का भुक्तभोगी एवं साक्षी है ।
कवि अपने कथन की सम्पुष्टि के लिए अनेकों प्रतीकों एवं प्रकृति का सहारा लेता है यथा – मरु – ज्वाला, चातकी, घाटियाँ, पवन की प्राचीर, झुलसते विश्व दिन, कुसुम ऋतु, रात, नीरधर, अश्रु – सर मधुप, मरन्द मुकुलित आदि । इस प्रकार कवि ने जीवन के दोनों पक्षों का सूक्ष्म विवेचन किया है। वह अशान्ति, असफलता, अनुपयुक्त तथा अराजकता से विचलित नहीं है ।
Bihar Board Class 12th Hindi Book Solution पद्य chapter 6 तुमुल कोलाहल कलह में
उत्तर – प्रस्तुत व्याख्येय पंक्तियाँ छायावाद के आधारस्तम्भ महाकवि जयशंकर प्रसाद द्वारा विरचित ‘तुमुल कोलाहल कलह में’ शीर्षक कविता से उद्धृत । प्रस्तुत पंक्तियों में कवि कहना चाहता है कि इस तूफानी कोलाहलपूर्ण वातावरण में मैं हृदय का सच्चा मागदर्शक हूँ । व्याकुल होकर चचल मन जब थककर चेतनाशून्य अवस्था में पहुँचकर – “द की आगोश में समाना चाहता है, ऐसे विषादपूर्ण समय में मैं चन्दन के सुगंध से सुवासित हवा बनकर चंचल मन को सांत्वना तथा आनंद प्रदान करता हूँ ।
इस प्रकार कवि को अवसाद एवम् अशान्तिपूर्ण वातावरण में भी उज्जवल भविष्य सहज ही दृष्टिगोचर होता है।
उत्तर – प्रस्तुत व्याख्येय पंक्तियाँ जयशंकर प्रसाद द्वारा विरचित ‘तुमुल कालाहल कलह में’ शीर्षक कविता से उद्धृत हैं । प्रस्तुत पंक्तियों के माध्यम से कवि कहना चाहता है कि जब मनुष्य चिर – विषाद में विलीन होकर घुटन महसूस करने लगता है, व्यथा रूपी अन्धकार में भटकने लगता है उस समय मैं श्रद्धा अर्थात आशा उसके लिए सूर्य की ज्योतिपुँज के समान पथ प्रदर्शक तथा प्रस्फुटित पुष्प के समान जीवन को आनन्दित करती हूँ ।
व्याख्या – प्रस्तुत व्याख्येय पंक्तियाँ छायावाद के प्रवर्तक कवि जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित ‘तुमुल कोलाहल कलह में’ शीर्षक कविता से उद्धृत ।
प्रस्तुत पंक्तियों के माध्यम से कवि कहना चाहता है कि जहाँ मरुभूमि की ज्वाला है और चातकी जल के कण को तरसती है, उन्हीं जीवन की घाटियों में मैं (आशा) सरस बरसात बन जाती हूँ। कवि का भाव है कि जिन लोगों का जीवन मरुस्थल की सूखी घाटी के समान दुर्गम, विषम और ज्वालामय हो गया है, जहाँ चित्त चातकी को एक कण भी सुख का जल नहीं मिला हो उन्हें आशा की एक किरण मात्र मिल जाने से जीवन में रस की वर्षा होने लगती है ।
उत्तर – प्रस्तुत व्याख्येय पंक्तियाँ महाकवि जयशंकर प्रसाद द्वारा विरचित ‘तुमुल कोलाहल कलह में’ शीर्षक कविता से उद्धृत हैं।
प्रस्तुत पंक्तियों के माध्यम से कवि कहना चाहता है कि जिन्हें इस अभागे मानव-जीवन ने झुलसा डाला है और जिन्हें सांसारिक अग्नि से भागने का भी कोई उपाय नहीं है, ऐसे दुःख-दग्ध लोगों के लिए मैं आशारूपी वसंत की रात के समान सुख की आँचल हूँ। उनके झुलसे मन को हरा-भरा बना कर फूल सा खिला देती हूँ ।
उत्तर – प्रस्तुत व्याख्येय पंक्तियाँ छायावाद के प्रवर्तक महाकवि जयशंकर प्रसाद द्वारा विरचित ‘तुमुल कोलाहल कलह में शीर्षक कविता से उद्धृत प्रस्तुत पंक्तियों में प्रेम, देश-प्रेम, मानवता, प्रकृति सौंदर्य और करुणा के अद्भुत चितेरे कवि शिरोमणि जयशंकर प्रसाद कहना चाहते हैं कि मानव जीवन आँसुओं का सरोवर है; उसमें पुरातन निराशारूपी बादलों की छाया पड़ रही है। उस चातकी सरोवर में आशा एक ऐसा सजल कमल है जिसपर भौरे मँडराते हैं और जो मकरन्द से परिपूर्ण हैं । कवि की इन पंक्तियों में हृदय की अनुभूति, संगीत मधुरिमा, कला की विदग्धता सहज ही दृष्टिगोचर होती है ।
प्रश्न 1. ‘कामायनी’ कैसी रचना है ? इसका मूल भाव क्या है ?
उत्तर – ‘कामायनी’ ‘प्रसाद’ जी द्वारा रचित हिन्दी साहित्य का सर्वश्रेष्ठ महाकाव्य है । इसमें मानवीय जीवन के विविध पक्षों का सम्यक् चित्रण हुआ है। महाप्रलय से लेकर सृष्टि-सृजन के बढ़ते चरण की ओर कवि ने व्यापक दृष्टि के साथ चिंतन-प्रवाह को दिशा देते हुए भारतीयता की महत्ता को उद्घाटित किया है। अंतित के गौरवमय चित्र उपस्थित कर राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्थान में कामायनी ने महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया है । के
प्रश्न 2. जयशंकर प्रसाद जी ने अपने कथन की सम्पुष्टि के लिए अनेक प्रतीकों का प्रयोग किया है । कुछ प्रतीको का उदाहरण दें:-
उत्तर – कवि अपने कथन की सम्पुष्टि के लिए अनेक प्रतीकों एवं प्रकृति का सहारा लेता है यथा – मरू-ज्वाला, चातकी, घाटियाँ, पवन की प्राचीर, झुलसते विश्व – वन, कुसुम ऋतु – रात, आदि उदाहरण हैं ।
प्रश्न 3. ‘चिर – विषाद विलीन मन की’ पंक्तियों के माध्यम से कवि क्या कहना चाहता है ?
उत्तरर – निरंतर दुःख में डूबे हुए मन और व्यथा के घोर अंधकारपूर्ण वन में मैं प्रातःकालीन उषा की तरह प्रकाश की किरण और खिले हुए फूलों से युक्त प्रातःकालीन की तरह हूँ जिन्हें देखकर घोर निराशा में डूबे हुए मन में भी आशा का संचार हो जाता है । यहाँ प्रसाद जी श्रद्धा द्वारा यानि हृदय के द्वारा भाव व्यक्त करवाते हैं । हे मेरे मन ! मैं डर, दुख के उस अंधेरे जंगल में प्रातः काल की एक प्रखर किरण बनकर आशा का संचार करूँगी । यहाँ कवि ने आशा के संचार के लिए ‘कुसुम विकसित प्रात’ का रूपक खींचा है ।
Read Also- Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023 : Check list & Apply Now
प्रश्न 1. ‘हृदय की बात’ का क्या कार्य है ?
उत्तर – इस तूफानी कोलाहलपूर्ण वातावरण में श्रद्धा, जो वस्तुतः स्वयं कामायनी है, अपने हृदय का सच्चा मार्गदर्शक बनती है । कवि का हृदय कोलाहलपूर्ण वातावरण में जब थककर चंचल चेतनाशून्य अवस्था में पहुँचकर नींद की आगोश में समाना चाहता है, ऐसे विषादपूर्ण समय में श्रद्धा चंदन के सुगंध से सुवासित हवा बनकर चंचल मन को सांत्वना प्रदान करती है । इस प्रकार कवि को अवसाद एवम् अशांतिपूर्ण वातावरण में भी उज्ज्वल भविष्य सहज ही दृष्टिगोचर होता है।
प्रश्न 2. कविता में उषा की किस भूमिका का उल्लेख है ?
उत्तर – छायावादी कवि जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित ‘तुमुल कोलाहल कलह में’ शीर्षक कविता में उषाकाल की एक महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया गया है । उषाकाल अंधकार का नाश करता है । उषाकाल के पूर्व सम्पूर्ण विश्व अंधकार में डुबा रहता है । उषाकाल होते ही सूर्य की रोशनी अंधकाररूपी जगत में आने लगती है । सारा विश्व प्रकाशमय हो जाता है। सभी जीव-जन्तु अपनी गतिविधियाँ प्रारम्भ कर देते हैं । जगत् में एक आशा एवं विश्वास का वातावरण प्रस्तुत हो जाता है । उषा की भूमिका का वर्णन कवि ने अपनी कविता में किया है ।
प्रश्न 3. चातकी किसके लिए तरसती है ?
उत्तर- चातकी एक पक्षी है जो स्वाति की बूँद के लिए तरसती है । चातकी केवल स्वाति का जल ग्रहण करती है । वह सालोभर स्वाति के जल की प्रतीक्षा करती रहती है और जब स्वाति की बूँद आकाश से गिरता है तभी वह जल ग्रहण करती है। इस कविता में यह उदाहरण सांकेतिक है। दुःखी व्यक्ति सुख प्राप्ति की आशा में चातकी के समान उम्मीद बाँधे रहते हैं । कवि के अनुसार, एक-न- एक दिन उनके दुःखों का अंत होता है ।
प्रश्न 4. बरसात को ‘सरस’ कहने का क्या अभिप्राय है ?
उत्तर – बरसात जलों का राजा होता है। बरसात में चारों तरफ जल ही जल दिखायी देता है। पेड़-पौधे हरे-भरे हो जाते हैं। लोग बरसात में आनन्द एवं सुख का अनुभव करते हैं । उनका जीवन सरस हो जाता है अर्थात् जीवन में खुशियाँ आ जाती हैं। खेतों में फसल लहराने लगती हैं। किसानों के लिए यह समय तो और भी खुशियाँ लानेवाला होता है। इसलिए कवि जयशंकर प्रसाद ने बरसात को सरस कहा है ।
प्रश्न 5. काव्य सौन्दर्य स्पष्ट करें –
पवन की प्राचीर में रुक,
जला जीवन जा रहा झुक
इस झुलसते विश्व-वन की,
मैं कुसुम ऋतु रात रे मन !
उत्तर – काव्य – सौन्दर्य – जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित यह पद्यांश छायावादी शैली का सबसे मन्दर आत्मगान है। इसकी भाषा उच्च स्तर की है। इसमें संस्कृतनिष्ठ शब्दों का अधिक प्रयोग हुआ है । यह पद्यांश सरल भाषा में न होकर सांकेतिक भाषा में प्रयुक्त है। प्रकृति का रोचक वर्णन इस पद्यांश में किया गया है । इसमें रूपक अलंकार का प्रयोग हुआ है। जैसे- विश्व – वन (वनरूपी विश्व) । इसमें अनुप्रास अलंकार का भी प्रयोग हुआ है। अनुप्रास अलंकार के कारण पद्यांश में अद्भुत सौन्दर्य आ गया है । देखिएपवन की प्राचीर में रुक जला जीवन जी रहा झुक ।
प्रश्न 6. “सजल जलजात” का क्या अर्थ है ?
उत्तर- ‘सजल जलजात’ का अर्थ जल भरे ( रस भरे) कमल से है । मानव जीवन आँसुओं का सरोवर है। उसमें पुरातन निराशारूपी बादलों की छाया पड़ रही है। उस चातकी सरोवर में आशा एक ऐसा जल से पूर्ण कमल है जिसपर भौंरे मँडराते हैं और जो मकरंद (मधु) से परिपूर्ण हैं | –
प्रश्न 7. कविता का केन्द्रीय भाव क्या है ? संक्षेप में लिखिए ।
उत्तर – प्रस्तुत कविता ‘तुमुल कोलाहल कलह में’ शीर्षक कविता आधुनिक काल के सर्वश्रेष्ठ कवि जयशंकर प्रसाद द्वारा विरचित है। प्रस्तुत कविता में कवि ने जीवन रहस्य को सरल और सांकेतिक भाषा में सहज ही अभिव्यक्त किया है ।
कवि कहना चाहता है कि रे मैन, इस तूफानी रणक्षेत्र जैसे कोलाहलपूर्ण जीवन में मैं हृदय की आवाज के समान हूँ । कवि के अनुसार भीषण कोलाहल कलह विक्षोभ है तथा शान्त हृदय के भीतर छिपी हुई निजी बात आशा है ।
कवि कहता है कि जब नित्य चंचल रहनेवाली चेतना ( जीवन के कार्य व्यापार से) विकल होकर नींद के पल खोजती है और थककर अचेतन-सी होने लगती है, उस समय मैं नींद के लिए विकल शरीर को मादक और स्पर्शी सुख मलयानिल के मंद झोंके के रूप में आनन्द के रस की बरसात करता हूँ ।
कवि के अनुसार जब मन चिर-विषाद में विलीन है, व्यथा का अन्धकार घना बना हुआ है, तब मैं उसके लिए उषा – सी ज्योति रेखा हूँ, पुष्प के समान खिला हुआ प्रातःकाल हूँ । अर्थात् कवि को दुःख में भी सुख की अरुण किरणें फूटती दीख पड़ती है ।
कवि के अनुसार जीवन मरुभूमि की धधकती ज्वाला के समान है जहाँ चातकी जल के कण प्राप्ति हेतु तरसती है । इस दुर्गम, विषम और ज्वालामय जीवन में मैं ( श्रद्धा) मरुस्थल की वर्षा के सामन परम सुख का स्वाद चखानेवाली हूँ । अर्थात् आशा की प्राप्ति से जीवन में मधु-रस की वर्षा होने लगती है ।
कवि को अभागा मानव-जीवन पवन की परिधि में सिर झुकाये हुए रुका हुआ-सा प्रतीत होता है। इस प्रकार जिनका सम्पूर्ण जीवन-झुलस रहा हो ऐसे दुःख-दग्ध लोगों को आशा वसन्त की रात के समान जीवन को सरस बनाकर फूल सा खिला देती है।
कवि अनुभव करता है कि जीवन आँसुओं का सरोवर है, उसमें निराशारूपी बादलों की छाया पड़ रही है । उस हाहाकारी सरोवर में आशा ऐसा सजल कमल है जिस पर भौर मँडराते हैं और जो मकरन्द से परिपूर्ण है। आशा एक ऐसा चमत्कार है जिससे स्वप्न भी सत्य हो जाता है
प्रश्न 8. कविता में ‘विषाद’ और ‘व्यथा’ का उल्लेख है, यह किस कारण से है ? अपनी कल्पना से उत्तर दीजिए ।
उत्तर- ‘तुमुल कोलाहल कलह में’ शीर्षक कविता के द्वितीय पद में ‘विषाद’ और ‘व्यथा’ का उल्लेख है। कवि के अनुसार संसार की वर्तमान स्थिति कोलाहलपूर्ण है। कवि संसार की वर्तमान कोलाहलपूर्ण स्थिति से छुब्ध है। इससे मनुष्य का मन चिर-विषाद में विलीन हो जाता है । मन में घुटन महसूस होने लगती है । कवि अंधकाररूपी वन में व्यथा (दुःख) का अनुभव करता है। सचमुच, वर्तमान संसार में सर्वत्र विषाद एवं ‘व्यथा’ ही परिलक्षित होती है ।
प्रश्न 9. यह श्रद्धा का गीत है जो नारीमात्र का गीत कहा जा सकता है। सामान्य जीवन में नारियों की जो भूमिका है, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि कविता में कही गई बातें उसपर घटित होती हैं ? विचार कीजिए और गृहस्थ जीवन में नारी के अवदान पर एक छोटा निबंध लिखिए ।
उत्तर- ‘तुमुल कोलाहल कलह में छायावादी कवि जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित “कामायनी” काव्य का एक अंश है । इस अंश में महाकाव्य की नायिका श्रद्धा है, जो वस्तुतः स्वयं कामायनी है। इसमें श्रद्धा आत्मगान प्रस्तुत करती है। यह आत्मगीत नारीमात्र का गीत है । इस गान में श्रद्धा विनम्र स्वाभिमान भरे स्वर में अपना परिचय देती है। अपने सत्ता-सार का व्याख्यान करती है ।
इस गीत में कवि ने सामान्य जीवन में नारियों की जो भूमिका है उसे देखते हुए यह सिद्ध करने का प्रयास किया है कि कविता में कही गई बातें उन पर घटित होती हैं । कवि की यह सोच सही है । नारी वस्तुतः विश्वासपूर्ण आस्तिक बुद्धि का प्रतीक है । नारी के जीवन से विकासगामी ज्ञान एवं आत्मबोध प्राप्त होता है ।
गृहस्थ जीवन में नारी के अवदान अतुलनीय हैं ।
जब पुरुष के मन में मरुभूमि की ज्वाला धधकती है तब नारी सरस बरसात बनकर पुरुष के जीवन में रस की वर्षा करने लगती है। जब पुरुष सांसारिक जीवन से झुलसने लगता है तब नारी आशा रूपी वसंत की रात के समान सुख का आँचल बन जाती है । इतना ही नहीं, जब मानव जीवन पुरातन निराशारूपी बादलों से घिर जाता है तब नारी चातकी सरोवर में श्रद्धारूपी एक ऐसा सजल कमल है जिसपर भौरे मँडराते हैं ।
इस प्रकार गृहस्थ जीवन में नारी की भूमिका बहुआयामी है ।
प्रश्न 10. इस कविता में स्त्री को प्रेम और सौंदर्य का स्रोत बताया गया है । आप अपने पारिवारिक जीवन के अनुभवों के आधार पर इस कथन की परीक्षा कीजिए ।
उत्तर- प्रसादजी के काव्यों में प्रेम और सौन्दर्य का चित्रण किया गया है । ‘तुमुल कोलाहल कलह में’ शीर्षक कविता में कवि ने स्त्री को प्रेम और सौंदर्य का स्रोत बताया है। कवि का कथन सही है । जब पुरुष सांसारिक उलझनों से उबकर घर आता है तो स्त्री शीतल पवन का रूप धारण कर जीवन को शीतलता प्रदान करती है। व्यथा एवं विषाद में स्त्री पुरुष की सहायता करती है ।
Bihar Board Class 12th Hindi Book Solution पद्य chapter 6 तुमुल कोलाहल कलह में
प्रश्न 1. पठित कविता के संदर्भ में प्रसाद की काव्य भाषा पर टिप्पणी लिखें ।
उत्तर – जयशंकर प्रसाद छायावादी कवि हैं तथा उनके काव्य में प्रेम और सौन्दर्य का चित्रण है | पठित कविता ‘तुमुल कोलाहल कलह में’ की काव्यभाषा छायावादी है। प्रस्तुत कविता में मानव जीवन के प्रेम और सौन्दर्य का चित्रण है। प्रकृति-सौन्दर्य का गुण भी इसमें मिलता है । नारी की गरिमा का वर्णन बहुत ही सुन्दर ढंग से किया गया है। कविता में रस, छन्द, अलंकार आदि का प्रयोग हुआ है। रूपक अलंकार की प्रधानता है ।
प्रश्न 2. कविता से रूपक अलंकार के उदाहरण चुनें ।
उत्तर – जहाँ गुण की अत्यन्त समानता के कारण उपमेय पर उपमान का आरोप किया जाय, वहाँ रूपक अलंकार होता है । यह आरोप कल्पित होता है। इसमें उपमेय और उपमान में अभिन्नता होने पर भी दोनों साथ-साथ विद्यमान रहते हैं, यथा चिर-विषाद विलीन मन की । यहाँ चिर (उपमेय) पर विषाद (उपमान) का आरोप है । उसी प्रकार निम्न पंक्तियों में रूपक अलंकार का प्रयोग हुआ है
जहाँ मरु-ज्वाला, धधकती, इस झुलसते विश्व – वन की, चिर- निराशा नीरधर से, मैं सजल जलजात रे मन ।
प्रश्न 3. निम्नलिखित शब्दों से विशेषण बनाएँ –
कुसुम, हृदय, व्यथा, बरसात, विश्व, दिन, रेखा
उत्तर :-
कुसुम – कुसुमित
व्यथा – व्यथित
विश्व – वैश्विक
रेखा – रेखांकित
हृदय – हार्दिक
बरसात – बरसाती
दिन – दैनिक
इस आर्टिकल में आपने Bihar Board Class 12th hindi Book के काव्य खंड के Chapter 6 के सभी तुमुल कोलाहल कलह में के भावार्थ एवं प्रश्न- उत्तर (Question-Answer) पढ़ा | अगर कोई सुझाव या परेशानी हो तो नीचे कमेंट में अपनी राय अवश्य दें | धन्यवाद |
इसे भी पढ़ें –
Chapter :- 1 कड़बक
Chapter :- 2 सूरदास के पद
Chapter :- 3 तुलसीदास के पद
Chapter :- 4 छप्पय
Chapter :- 5 कवित्त
Chapter :- 6 तुमुल कोलाहल कलह में
Chapter :- 7 पुत्र वियोग
Chapter :- 8 उषा
Chapter :- 9 जन-जन का चेहरा एक
Chapter :- 10 अधिनायक
Chapter :- 11 प्यारे नन्हें बेटे को
Chapter :- 12 हार-जीत
Chapter :- 13 गाँव का घर
Google pays tribute to Krishnakumar kunnath (KK) with animated doodle on his Bollywood debut anniversary.|krishnakumar… Read More
PM Awas Yojana 2024 | ग्रामीण और शहरी इलाकों के 3 करोड़ लोगों को Pradhan… Read More
Bihar Deled Counselling 2024: Choice Filling, Online Registration, Merit List, Date & Notification | Bihar… Read More
Bihar B.ED Admit Card 2024 जारी – Download Now @biharcetbed-lnmu.in | Bihar B.ED Admit Card… Read More
मैट्रिक - इंटर स्कॉलरशिप 2024 : पैसा मिलने को लेकर नया नोटिस जारी | Check… Read More
Bihar Board 12th Answer Key 2024 Out : Check Now | Bihar Board Inter Answer… Read More
View Comments
Ye sari baate kavi shrada yani kamayani kehti hai
Plz answer sudhariye
प्रश्न संख्या 9 देखें |