BNMU में स्नातक पार्ट 1 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Follow Us

भूपेन्द्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट 1 मे नामांकन हेतु online आवेदन प्रारंभ हो गया है | यह आवेदन स्नातक पार्ट 1 सत्र – 2023-27 के लिए होगा | जो भी अभ्यार्थी इस सत्र मे अपना नामांकन लेना चाहते है वो अपना नामांकन करवा सकते है | सत्र 2023-27 मे नामांकन हेतु पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट मे दिया गया है तथा आवेदन करने की प्रारंभ तिथि एवं अंतिम तिथि भी दिया गया है | आवेदन करते या करवाते समय किसी भी प्रकार की अशुद्धि या गलती ना हो इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

BNMU में स्नातक पार्ट 1 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 जुलाई से शुरू हो गई है | BN मण्डल के सूचना के अनुसार यह आवेदन 3 जुलाई से 18 जुलाई तक ऑनलाइन लिया जाएगा | जिसमे वे सभी विद्यार्थी शामिल हो सकते है जो BN मण्डल विश्वविद्यालय से अपना स्नातक पूरा करना चाहते है | आपकी जानकारी के लिए बात दे की या विश्वविद्यालय बिहार राज्य के मधेपुरा जिला मे स्थित है | और इस विश्वविद्यालय से सुपौल , सहरसा , और मधेपुरा जिला के लगभग 32 कॉलेज जुड़े हुए है |

BNMU सत्र 2023-27 के लिए कुल सीटें

विज्ञान संकाय10254 सीटें
कला संकाय53722 सीटें
कॉमर्स संकाय3456 सीटें

BN मण्डल विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी प्रो0 शशिभूषण ने बताया की इस विश्वविद्यालय के अंतर्गत लगभग 32 महाविद्यालय मे स्नातक की पढ़ाई होती है और स्नातक पार्ट 1 मे लगभग 67 हजार से भी अधिक विद्यार्थी नामांकन लेंगे |

स्नातक पार्ट 1 मे नामांकन के लिए छात्रों को 150 रुपैये आवेदन शुल्क देना होगा | सभी छात्र- छात्राएं नीचे दिए गए लिंक पर् क्लिक आवेदन कर सकते है |

आवेदन की तिथि समाप्त होने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा चयन सूची जारी किया जाएगा तथा चयन सूची के आधार पर छात्र- छात्राएं चयनित कॉलेज मे अपना नामांकन या दाखिल लेंगे

आपकी जानकारी के लिए बता दे की उच्च शिक्षा मे गुणात्मक सुधार तथा शिक्षा को रोजगरपरक बनाने के उद्देश्य से बिहार के सभी विश्वविद्यालय मे तीन वर्षीय स्नातक कोर्स के स्थान पर चार वर्षीय सीबीसीएस आधारित स्नातक कोर्स शुरू करने की बात कही जा रही है | हलकी इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं आया है | इसी के कारण आवेदन की प्रक्रिया मे विलंब हो रहा था |

महत्वपूर्ण लिंक

ऑफिसियल वेबसाईटक्लिक करें
टेलीग्राम चेनलजॉइन करें
होम पेजक्लिक करें
आवेदन करेंक्लिक करें

Related Posts

PM Awas Yojana 2024

PM Awas Yojana 2024 | ग्रामीण और शहरी इलाकों के 3 करोड़ लोगों को Pradhan Mantri Awas की लाभ

Bihar Deled Counselling 2024: Choice Filling, Online Registration, Merit List, Date & Notification

Bihar Deled Counselling 2024: Choice Filling, Online Registration, Merit List, Date & Notification

Bihar B.ED Admit Card 2024 जारी

Bihar B.ED Admit Card 2024 जारी – Download Now @biharcetbed-lnmu.in

Leave a Comment