Bihar Board Crossword Pratiyogita 2023-24 : BSEB Crossword Competition Class 9th to 12th शुरू , ऐसे करे रेजिस्ट्रैशन| BSEB ने कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए शुरु किया Crossword Competition, करे ऐसे रजिस्ट्रैशन |Bihar Board BSEB Crossword Competition 2023-24 Online Form
Bihar Board Crossword Pratiyogita 2023-24 : बिहार राज्य के सरकारी / संबद्ध शिक्षण संस्थानों के कक्षा 09 से 12 में पढ़ रहे विद्यार्थियों के बौद्धिक क्षमता एवं भाषायी ज्ञान को विकसित करने के उद्देश्य से बिहार बोर्ड ये प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यार्थी द्वारा रजिस्ट्रेशन समिति के मोबाईल एप “BSEB Crossword App” या वेबसाईट http://www.b3c.biharboardonline.com पर दिनांक- 19.12.2023 से 28.12.2023 तक किया जायेगा। सिर्फ रजिस्ट्रेशन कराये हुए विद्यार्थी ही इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
Bihar Board Crossword Pratiyogita 2023-24 Overview
Board | Bihar School Examination Board |
Post Name | Bihar Board Crossword Pratiyogita 2023-24 |
Eligibility | All student of class 9th to 12th of Bihar Board |
Reg. Start Date | 19-12-2023 |
Reg. Close Date | 28-12-2023 |
ऑनलाइन क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता हेतु अभ्यास सत्र | 25-12-2023 से 27-12-2023 |
ऑनलाइन स्कोरिंग राउंड ( पोर्टल पर ) | 28-12-2023 से 07-01-2024 |
जिला स्तर पर चयनित तीन सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृ़त किया जाना ( जिला शिक्षा पदाधिकारी द्धारा ) | 10-01-2024 |
राज्य स्तरीय ऑफलाइन क्रॉ़सवर्ड प्रतियोगिता ( प्रत्येक जिसा से सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी ) समिति मुख्यालय, पटना मे | 13-01-2024 |
Official Website | क्लिक करें |
BSEB Crossword प्रतियोगिता पुरस्कार प्रत्येक जिले के क्षेत्र मे से प्रथम 10 विधार्थिको का चयन किया जाता है उनको एक – एक बैग पेक पुरस्कार दिया जाता है। प्रत्येक जिले मे से प्रथम 10 विधार्थिको का चयन किया जाता है उनको नगद राशि और Crossword विजेता को अन्य पुरस्कार दिया जाता है।
Bihar Board Crossword Pratiyogita 2023-24 मे हिस्सा लेने वाले आप सभी विद्यार्थियो के लिए 19 दिसम्बर, 2023 से लेकर 28 दिसम्बर, 2023 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रैशन कर सकते है जिसकी पूरी स्टेप बाय स्टेप जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में प्रदान करेगे।
Read Also –
Bihar Board Class 10th Sanskrit Book Solution कक्षा 10 संस्कृत पीयूषम् भाग 2 – SarkariCity
Bihar Board Crossword Pratiyogita 2023-24 में भाग लेने की प्रक्रिया :-
- क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु कक्षा 09 से 12 तक के विद्यार्थी वेबसाईट http://www.b3c.biharboardonline.com पर जाकर अथवा Google Play Store से BSEB Crossword App Download करेंगे।
- BSEB Crossword App Download करने के बाद विद्यार्थी App या Website पर अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे। सिर्फ रजिस्ट्रेशन किए हुए विद्यार्थी ही क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।
- प्रतियोगिता हेतु निर्धारित तिथि को अपराह्न 03:00 बजे Crossword App अथवा उक्त वेबसाईट के माध्यम से विद्यार्थियों को पहेली (Crossword Puzzle) दी जायेगी, जो अगले दिन 03:00 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा। इस पहेली का हल कम-से-कम समय में एवं सही-सही करने पर विद्यार्थी अधिकतम अंक प्राप्त करेंगे।
बिहार बोर्ड के आप सभी स्टूडेंट्स को हमने इस पोस्ट मे विस्तार से ना केवल Bihar Board Crossword Pratiyogita 2023-24 के बारे में बताया बल्कि हमने आपको पूरी आवेदन प्रक्रिया के बारे मे बताया ताकि इस प्रतियोगिता मे हिस्सा ले सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें ।
अन्त, हमें उम्मीद है कि, आप सभी विद्यार्थियो को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेट करेगे और इस प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ऊपर दिए गए टेलग्रैम चैनल व व्हाट्सअप चैनल को अवश्य जॉइन कर ले ।