प्रतिचुम्बकीय, अनुचुम्बकीय तथा लौह-चुम्बकीय पदार्थों के गुणों को लिखें | BSEB 12 Physics Important Question And Answer | BSEB 12 | 12 Physics
प्रतिचुम्बकीय पदार्थ के गुण
(i) ये पदार्थ शक्तिशाली चुम्बक द्वारा हल्का-सा प्रतिकर्षित होते हैं।
(ii) इन पदार्थों को शक्तिशाली चुम्बक के ध्रुवों के मध्य लटकाने पर इनकी लम्बाई क्षेत्र के लम्बवत् हो जाती है।
(iii) ये पदार्थ अधिक तीव्रता वाले क्षेत्र से कम तीव्रता वाले क्षेत्र की ओर जाते हैं।
(iv) इन पदार्थों के भी स्थायी चुम्बक नहीं बनाये जा सकते ।
(v) इन पदार्थों की चुम्बकशीलता का मान 1 से कम होता है।
(vi) इन पदार्थों की चुम्बकीय प्रवृत्ति ऋणात्मक होती है।
(vii) उदाहरण – बिस्मय, फॉस्फोरस, एण्टिमनी पारा, वायु आदि । —
अनुचुम्बकीय पदार्थों के गुण
(i) ये पदार्थ शक्तिशाली चुम्बक द्वारा हल्का-सा आकर्षित होते हैं।
(ii) इन पदार्थों को शक्तिशाली चुम्बक के ध्रुवों के मध्य लटकाने पर इनकी लम्बाई क्षेत्र के समान्तर हो जाती है।
(iii) ये पदार्थ कम तीव्रता वाले क्षेत्र से अधिक तीव्रता वाले क्षेत्र की ओर जाते हैं।
(iv) इन पदार्थों के स्थायी चुम्बक नहीं बनाये जा सकते ।
(v) इन पदार्थों की चुम्बकीय प्रवृति धनात्मक किन्तु कम होती है।
(vi) उदाहरण – मैंगनीज, प्लेटिनम, सोडियम, ऐल्युमिनियम आदि ।
अन्य पढ़ें –
BSEB 12 Physics Important Question And Answer
लौह-चुम्बकीय पदार्थ के गुण
(i) ये पदार्थ कम शक्तिशाली चुम्बक द्वारा भी आकर्षित
(ii) इन पदार्थों को किसी भी चुम्बक के ध्रुवों के मध्य लटकाने पर इनकी लम्बाई क्षेत्र के समानान्तर हो जाती है।
(iii) इसका व्यवहार अनुचुम्बकीय के समान होते हैं।
(iv) इन पदार्थों की आपेक्षिक चुम्बकशीलता का मान बहुत अधिक होता है।
(v) इन पदार्थों के स्थायी चुम्बक बनाये जाते हैं ।
(vi) इन पदार्थों की चुम्बकीय प्रवृत्ति धनात्मक एवं अधिकतम होती है।
(vii) उदाहरण – लोहा – इस्पात, निकेल, कोबाल्ट आदि । ।
Read More –
Bihar Board Class 12th Hindi Book Solution | कक्षा 12 हिन्दी दिगंत भाग 2