दोस्तो redmi या mi का फ़ोन तो आजकल अधिकांश लोग उपयोग करते हैं पर इस मोबाइल फोन के बहुत से ऐसे सुविधाएं (Features) हैं जो बहुत से लोग नही जानते हैं । तथा बहुत से कार्य ऐसे हैं जो सभी लोगों को पता नही होता है । उनमें से एक कार्य यह है कि mi / redmi या redmi note 5 pro में Developer Option कैसे enable करें ।
किसी भी मोबाइल फोन के बहुत सारा कार्य उस मोबाइल के Developer Option में रहता है पर सामान्यतः जब हमें Developer Option में कोई कार्य करना होता है तब मोबाइल के सेटिंग में हमें Developer Option कहीं दिखाई ही नही देता है । यहां हम यही जानेंगे कि किसी भी फोन में Developer Option कैसे निकाला जाता है । पर यहां हम खासतौर पर redmi note 5 pro को ध्यान में लेकर चलेंगे
- Developer Option निकालने के लिए सबसे पहले हम मोबाइल में सेटिंग खोलेंगे । सेटिंग का तस्वीर नीचे चित्र में दिखाया गया है ।
- सेटिंग खोलने के बाद हम About phone पर क्लिक करेंगे जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है ।
- About phone में जाने के बाद हम MIUI Version पर 3 से 4 बार क्लिक करेंगे । जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है ।
- इसके बाद 1 स्टेप पीछे आकर मतलब एक बार back (पीछे) ले जाने वाले बटन पर क्लिक कर , उंगली को ऊपर के तरफ खिसकाएँगे । कुछ नीचे आने पर हमें Additional setting दिखाई देगा उसपर क्लिक करेंगे। जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है ।
- Additional setting में कुछ नीचे जाने के बाद तब हमें Developer Option दिखाई देगा । जो कि नीचे चित्र में हम देख रहें है ।
- Developer option मिल जाने के बाद उसपर क्लिक कर हम अपना आगें का कार्य करेंगे ।
Good , very helpful
Nice
Good , thanx