Bihar Ration Card Apply Online 2022 | राशन कार्ड क्या है | बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | by sarkaricity

Follow Us

 राशन कार्ड बनवाने को लेकर बिहार के लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है । किसी को राशन कार्ड से नाम अलग करवाना होता है या फिर किसी को नया राशन कार्ड बनवाना होता है तो इसके लिए उसे बार-बार ब्लॉक और कोर्ट का चक्कर काटना पड़ता है । 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

लेकिन अब बिहार सरकार द्वारा एक नई जानकारी सामने आई कि बिहार के लोगो को अब राशन कार्ड बनवाने के लिए कहीं भी लाइन में खड़ा होने की जरूरत नही पड़ेगी क्योंकि बिहार सरकार ने राशन कार्ड लाभार्थियों के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च किया है जिसके मदद से अब राशन कार्ड बनाने वाले व्यक्ति ऑनलाइन ही खुद ब खुद अपने मोबाइल या लैपटॉप पंजीकृत (Registration) कर राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है ।

    राशन कार्ड क्या है ?

    राशन कार्ड भारत व बिहार के लोगों के लिए एक प्रकार का नागरिकता का प्रमाण कि व्यक्ति भारत का निवाशी है एवं भारत सरकार द्वारा दी जाने सभी प्रकार के योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहा है । यह कार्ड प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया जाता है । इस कार्ड के आधार पर व्यक्ति को खासकर प्रदेश सरकार के द्वारा दी जाने वाली मुफ्त राशन प्राप्त होता है । 

    राशन कार्ड के जरूरत एवं फायदे ।

    👉  इसे पहचान पत्र के रूप में उपयोग कर सकते हैं ।

    👉  जन वितरण प्रणाली के दुकान (डीलर) से मुफ्त व कम पैसे में अनाज पा सकते हैं ।

    👉  मतदान केंद्र पर इसके आधार पर वोट दे सकते है ।

    👉  वैसे वस्तु जिसपर हमे सब्सिडी मिलती है उसे खरीदने के लिए मुख्य रूप से इसका उपयोग किया जाता है ।

    👉  अनेक प्रकार के सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु ।

    👉  Covid -19 वेक्सीन लगवाते समय प्रमाण पत्र के आधार पर ले जा सकते है ।

    एक राशन कार्ड लोगों के जीवन मे खासकर गरीबों के जीवन मे बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं ।  राज्य सरकार समय -समय पर बहुत सारी सुविधाएं जनता को देती रहती है जिसका लाभ हमे राशन कार्ड में द्वारा ही मिल सकता है । इसलिए राज्य सरकार सभी को राशन कार्ड बनवाने के लिये बार -बार सूचित करते रहती है ।  

    बिहार में राशन कार्ड बनवाने के लिए लोगो को कोर्ट व ब्लॉक जाने होते थे लेकिन अब बिहार सरकार ने यह कार्ड बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन (Online) भी शुरू कर दिया है । बिहार सरकार ने एक नया पोर्टल जारी किया जिसके मदद से आप अपने राशन कार्ड के लिए घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से आवेदन कर सकते है । ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गयी है ।  

    राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक कागजात ।

    1. आधार कार्ड की छायाप्रति 
    2. बैंक खाते की प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति, जिसपर खाताधारी का नाम खाता संख्या, बैंक का नाम, बैंक का IFSC कोड रहता है 
    3. आवासीय प्रमाण-पत्र 
    4. सम्पूर्ण परिवार का एक सामूहिक फोटोग्राफी (केवल Jpg या Jpeg प्रारूप में)
    5. विकलांगता प्रमाण-पत्र (अगर हो तो)

    राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

    नए राशन कार्ड के आवेदन के लिए सरल छः चरण जिन्हें फॉलो करके आप राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

    1. Open official website
    2. Registration
    3. Login
    4. Add Applicant Details
    5. Add Member Details
    6. Upload Documents
    7. Final Submission

    Step-1. Open official website

                  सबसे पहले आपको राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक नीचे  Link-2 दिया गया है । वेबसाइट खोलने पर आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई पड़ेगा ।

    Website link-

    Link- 1~ http://epds.bihar.gov.in/testrcmsonline/Login.aspx

    Link- 2~ http://164.100.130.240/

    Step-2. Registration

                  इसके बाद आपको ऊपर दिखाए गए चित्रानुसार To Register click here पर क्लिक करना है । तब आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई पड़ेगा ।


    इसमे आपको आवेदक का नाम अंग्रेजी में ,आवेदक का नाम हिन्दी में, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर देकर Get OTP पर क्लिक करना है । तब आपके सामने वहां कुछ इस तरह का पेज खुलकर आएगा 

     आपने जो मोबाईल नम्बर ऊपर दिया था उसमें एक छः अंक का OTP आया होगा उसे यहाँ भरकर Validate OTP क्लिक करना है । OTP देने के बाद ऐबक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर सामने आएगा जैसा कि नीचे चित्र में दिया गया है .

    ऊपर दिखाये गए नमूने के अनुसार आपको आधार नम्बर, राज्य ,जिला ,पिन कोड , पासवर्ड सेट करने के बाद कैप्चा भरकर Register पर क्लिक करना है । इसके बाद आपका पंजीकरण (Registration) की प्रक्रिया पूरा हो जाता है । आपके मोबाईल नम्बर पर एक LoginId और पासवर्ड भेज दिया जाएगा । उसके बाद आपके सामने फिर लॉगिन वाला पेज आएगा  जैसा कि नीचे चित्र में दिया गया है 


    Step-3. Login

    आपके मोबाईल पर SMS द्वारा भेजे गए Login Id एवं पासवर्ड देकर लॉगिन हो जाना है । जैसा कि ऊपर चित्र में दिया गया है । लॉगिन होने के पश्चात इस तरह का डेशबोर्ड खुलकर आपके सामने आएगा।

                 ऊपर दिखाए गए चित्र के अनुसार apply पर क्लिक करने के बाद New Apply पर क्लिक करें । फिर उसके बाद अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो Rural और अगर शहर से है तो Urban पर क्लिक करें । तब आपके सामने इस तरह का फॉर्म खुलकर आएगा जो Step-4 में दिख रहा है 

    Step -4 Add Applicant Details


    इस फॉर्म में आपको अपना जानकारी भरकर Submit पर क्लिक करना है । फिर 1 नम्बर में आपका नाम दिखाई देगा जैसा कि आप ऊपर देख पा रहे है । तब फिर आपके सामने उसी प्रकार का एक और फॉर्म खुलकर आएगा । जो नीचे दिखया गया है जो Step-5 में दिख रहा है 

    Step-5. Add Member Details 

    इस फॉर्म में आपको अपने परिवार के बाँकी सदस्य की जानकारी भरकर Add member पर क्लिक कर बारी- बारी से सभी सदस्यों की जानकारी भर लेना है जो आपको वहां 2 ,3,… नंबर में दिखाई देगा । जैसा कि ऊपर के चित्र में दिया गया है । सभी सदस्यों की जानकारी भरने के बाद Go to document upload पर क्लिक करें जैसा कि नीचे चित्र में दिया गया है ।

    Go to upload Document पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस प्रकार का इंटरफ़ेस खुलकर सामने आएगा जो Step-6 में दिख रहा है 

    Step-6. Upload Documents


    इस फॉर्म में आपको बारी-बारी से सभी कागजात अपलोड  करके Go for final submission पर क्लिक करना है । नीचे चित्र में दर्शाया गया है ।

    Step-7. Final submission

    अब आपके द्वारा भरा गया फॉर्म की पूरी जानकारी एक साथ आपके सामने आएगा । जैसा कि नीचे चित्र में दिया गया है ।

    इसमे आप बारी-बारी से सभी जानकारियां जांच ले एवं सब सही होने पर ही final submit पर क्लिक करे अन्यथा गलत हो जाने पर आप उसे बाद में नही बदल सकते है । final submit होने पर आप इस फॉर्म को डाऊनलोड करके रख ले । 8-10 दिन के बाद आप अपने एप्लिकेशन के स्टेटस चेक करें । राशन कार्ड बन जाने पर आप उसे डाऊनलोड कर सकते है ।

    Related Posts

    Krishnakumar kunnath (KK)

    Google pays tribute to Krishnakumar kunnath (KK) with animated doodle on his Bollywood debut anniversary

    PM Awas Yojana 2024

    PM Awas Yojana 2024 | ग्रामीण और शहरी इलाकों के 3 करोड़ लोगों को Pradhan Mantri Awas की लाभ

    Bihar Deled Counselling 2024: Choice Filling, Online Registration, Merit List, Date & Notification

    Bihar Deled Counselling 2024: Choice Filling, Online Registration, Merit List, Date & Notification

    2 thoughts on “Bihar Ration Card Apply Online 2022 | राशन कार्ड क्या है | बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | by sarkaricity”

    Leave a Comment