सेवा में,
मेयर,
पटना नगर निगम,
महोदय,
आप भली-भाँति जानते हैं कि यह नगर घनी आबादी वाला है। इसमें एक के बाद एक गलियाँ हैं। ये गलियाँ एक-दूसरे के साथ इस तरह सटी हुई हैं कि बाहर से आनेवाला व्यक्ति दिन में भी धोखा खा जाता है। रात के अन्धेरे में तो यह कठिनाई और भी बढ़ जाती है। इस क्षेत्र में प्रकाश की व्यवस्था आवश्यकता से बहुत कम है। रोशनी का प्रबन्ध केवल सड़क के साथ लगने वाली गली के पास है। अधिकांश क्षेत्रों में प्रायः रात के समय अन्धेरा रहता है। अंधेरे में ठोकर तो लगती ही है, चोर-उच्चके भी सक्रिय रहते हैं। अतः आपसे प्रार्थना है कि प्रत्येक गली के सिरे पर प्रकाश की व्यवस्था कराएँ । प्रकाश का समुचित प्रबन्ध होने से चोरों को भी चोरी का अवसर कम मिलता है।
आशा है, आप मेरी प्रार्थना की ओर ध्यान देंगे ।
गुलजारबाग, पटना
दिनांक – 20 फरवरी, 2023
4 thoughts on “नगर निगम के पदाधिकारी को आवेदन देते हुए शिकायत करें कि आपके मोहल्ले में सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं है”