ए. टी. एम. कार्ड खो जाने की शिकायत बैंक मैनेजर को आवेदन पत्र लिखकर करें | एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे | एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें | एटीएम खो जाने की एप्लीकेशन इन हिंदी कैसे लिखे
सेवा में,
श्रीमान् मैनेजर,
सेंट्रल बैंक, गोबिन्दपुर, सुपौल ।
विषय: ए.टी.एम. कार्ड खो जाने के संबंध में।
महाशय,
उपरोक्त संदर्भ में निवेदन है कि मेरा एक बचत खाता सेंट्रल बैंक शाखा- गोबिन्दपुर, सुपौल में है। मेरा खाता संख्या 1122334455 है। महाशय मेरा एटीएम कार्ड जिसका अंतिम अंक 1122 है खो गया है | जिसके कारण मुझे लेन-देन करने मे बहुत दिक्कत होती है |
अतः श्रीमान से निवेदन है की मेरा पुराना एटीएम ब्लॉक कर दूसरा ए. टी. एम. निर्गत किया जाए।
भवदीय
रोहित राज
पता – राजेन्द्र नगर
खाता संख्या – 40950201123150
मोबाईल संख्या – 1234567890
अन्य पढ़ें –
- नगर निगम के पदाधिकारी को आवेदन देते हुए शिकायत करें कि आपके मोहल्ले में सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं है
- एक पुस्तक विक्रेता को कुछ किताबें भेजने के लिए एक पत्र लिखें ।
- अपने पिता के पास पत्र लिखते हुए अपने छात्रावास के जीवन के बारे में बताएँ ।
- अपनी बहन के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए अपने मित्र को पत्र लिखें ।