SBTE Bihar semester exam result 2022 | Bihar polytechnic semester exam result 2022 | sbteonline.in |SBTE Result 2022 |check sbte result
बिहार पॉलीटेक्निक छात्र के लिए खुशखबरी :-
जैसा की आप को पता ही है कि कई दिनों के प्रतीक्षा के बाद बिहार के सभी छात्र जो बिहार के किसी पॉलीटेक्निक भी कॉलेज से डिप्लोमा कर रहे है उनका परिणाम (Result) SBTE बोर्ड ने जारी कर दिया है |
Covid-19 के कारण देर चल रही session को पूरा करने के लिए State Board Of Techanical Education (SBTE) पूरा जोड़ दिया हुआ | ये बात तो आपको पता ही होगा कि फरवरी माह में SBTE ने जो परीक्षा आयोजित करवाया था | उसका परिणाम आने से पहले उसने अगले परीक्षा का सूचना जारी कर दिया है |
और अब आकर SBTE ने फरवरी माह के परीक्षा का परिणाम घोषित किया है |
अगर आपने भी इस बार फरवरी माह में आयोजित परीक्षा में भाग लिया था तो नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करके आप भी अपना रिजल्ट आसानी से देख पाएंगे |
Result Check करने की प्रक्रिया :-
1. रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा |
Link :- http://sbteonline.in/
लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने SBTE का ऑफिसियल वेबसाइट खुल कर आएगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा |
ऊपर दिखाए गए तस्वीर के अनुसार आपको ROLL NUMBER के स्थान पर अपना रोल नंबर भरना है । तथा उसके बाद GET RESULT पर क्लिक करना है तब आपके सामने आपका रिजल्ट खुलकर आएगा save/ print पर क्लिक कर आप उसे डाऊनलोड कर सकते है ।
यही कुछ साधारण सी प्रक्रिया थी जिसे फॉलो करके आप अपना SBTE का Result चेक कर सकते है ।
इसे भी पढ़े- NASA Internship for Indian or International student.
पिछले परीक्षा का परिणाम
जैसा कि आप सभी को पता ही है Covid-19 के वजह से देश के कई राज्यो में राज्य के Education Board ने अपने बोर्ड से जुड़े छात्रों का बोर्ड परीक्षा या तो नही लिए या फिर उनका परिणाम (Result) उनके पिछले परीक्षा के परिणाम के आधार दे दिया गया ।
यही प्रक्रिया बिहार राज्य के State Board Of Technical Examination ने भी अपनाया और आज अपना परिणाम जारी किया है। आप यहां Bhiar polytechinc semester exam Result check कर सकते है ।
राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में अध्ययन कर वो छात्र जिनका 2020-2021 में होने वाले परीक्षा कोरोना महामारी के वजह से नही हो पाया था तथा जिनको कॉलेज के internal exam के आधार पर State Board Of Technical Examination के द्वारा अगले सेमेस्टर में प्रोमोट कर दिया गया था । उन सभी छात्रों के परीक्षा का परिणाम (Result) SBTE के द्वारा जारी कर दिया गया है ।
छात्र अपना Result नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देख सकते है ।
Link- http://sbteonline.in/