BHU CHS SET Exam हुई रद्द। मेरिट एवं लॉटरी के आधार पर होगी चयन .

Follow Us

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

  BHU CHS SET Exam रद्द कर दी गयी है । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) ने वर्तमान कोरोना महामारी को देखते हुए बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए BHU स्कूल बोर्ड के बैठक में विद्यालय प्रवेश परीक्षा सत्र – 2021 (SET 2021) आयोजित नही करने का बड़ा फैसला लिया है और इस के स्थान पर इन कक्षा में प्रवेश करने हेतु एक नई प्रणाली अपनाई गई है ।


कक्षा 6 एवं कक्षा 9 के लिए छात्रों का चयन ई लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा ।

ई लॉटरी की पूरी प्रक्रिया –

1. BHU कर्मचारी वार्ड के आवेदकों के लिए ई लॉटरी निकाली जाएगी जो कुल खाली सीटों का 50% होगा । जिसका पुनः  श्रेणी करण 3% दिव्यांग ( क्षैतिज रूप से )  7.5% अनुसूचित जनजाति, 15% अनुसूचित जाति तथा 27% अन्य पिछड़ा वर्ग एवं शेष अनारक्षित आधार पर किया जाएगा ।

2. शेष सीटों को नीचे दिए गए  प्राथमिकता क्रम के अनुसार ई लॉटरी द्वारा आवंटित किया जाएगा ।

पहला चरण :-  3 प्रतिशत सीटें दिव्यांग आवेदकों को ( क्षितिज रुप से ) आवंटित की जाएगी ।

दूसरा चरण :- (i) 7.5 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जनजाति के आवेदक को आवंटित की जाएगी ।

                  (ii) 15% सीटें अनुसूचित जाति के आवेदकों को आवंटित की जाएगी ।

Note:-  अनुसूचित जाति की खाली सीटें अनुसूचित जनजाति के आवेदकों द्वारा भरी जा सकती है ।

                (iii) 27 प्रतिशत सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को आवंटित की जाएगी ।

तीसरा चरण:- दूसरा चरण के बाद, शेष सीटें अनारक्षित आवेदकों को आवंटित की जाएगी ।

3. प्रतीक चरण की प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जाएगी ।

कक्षा 11 के लिए छात्रों का चयन कक्षा 10 के मेरिट के आधार पर किया जाएगा ।

  कक्षा 11 में प्रवेश , उम्मीदवार द्वारा बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा और उसकी गन्ना निम्न अनुसार की जाएगी –

           मेरिट (प्राप्तांक प्रतिशत ) = ( कुल प्राप्तांक / विषयों का कुल अधिकतम अंक ) × 100

  जिन बोर्डों में प्राप्तांक, प्रतिशत में दिए गए हैं, यथा CISCE, नई दिल्ली,  ऐसे मामलों में मेरिट की गन्ना निम्न अनुसार की जाएगी –

            मेरिट (प्राप्तांक प्रतिशत) = विषयों का प्रतिशत अंक का योग / विषयों की संख्या

  👉  यदि दसवीं कक्षा के अंकों के आधार पर दो या दो से अधिक उम्मीदवार एक ही मेरिट (प्राप्तांक प्रतिशत ) में आते हैं तो इस स्थिति में मेरिट  तालिका -1 के अनुसार निर्धारित की जाएगी ।


 👉  यदि तालिका-1 के अनुसार गन्ना करने पर भी दो या दो से अधिक उमीदवार सामान अंक प्राप्त करते हैं , तो आगे की मेरिट तालिका -2 में दिए गए विषय संयोजनों को लेते हुए निर्धारित की जाएगी –


  👉  यदि दो या दो से अधिक अभियर्थियों के मेरिट तालिका -2 मैं दी गई गन्ना के बाद भी सामान है, तो उम्मीदवारों की आयु पर विचार किया जाएगा और अधिक आयु वाले उम्मीदवार को मेरिट में उच्चतर माना जाएगा ।


👉 उपरोक्त परिवर्तनों को ध्यान में  रखते हुए कक्षा 11 (सभी समूहों) के सशुल्क पंजीकृत आवेदकों को कक्षा 10 का अंक और संबंधित विवरण अपलोड करना होगा । इसके लिए प्रवेश परीक्षा पोर्टल दिनांक 17.08.2021 से 26.08.2021 तक खुला रहेगा ।

  👉  कक्षा 6 एवं कक्षा 9 हेतु  ई लॉटरी की तिथि 25.08.2021 निर्धारित की गई है ।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें


ईसे भी पढ़ें – How to improve reading skill in hindi

______________________

Related Posts

PM Awas Yojana 2024

PM Awas Yojana 2024 | ग्रामीण और शहरी इलाकों के 3 करोड़ लोगों को Pradhan Mantri Awas की लाभ

Bihar Deled Counselling 2024: Choice Filling, Online Registration, Merit List, Date & Notification

Bihar Deled Counselling 2024: Choice Filling, Online Registration, Merit List, Date & Notification

Bihar B.ED Admit Card 2024 जारी

Bihar B.ED Admit Card 2024 जारी – Download Now @biharcetbed-lnmu.in

2 thoughts on “BHU CHS SET Exam हुई रद्द। मेरिट एवं लॉटरी के आधार पर होगी चयन .”

Leave a Comment