Reading Skill जिसका मतलब होता है पढ़ने का कौशल . पढ़ाई के क्षेत्र में इसकी हमे बहुत जरूरत होती है . पढ़ाई की अगर हम बात करें तो पढ़ाना आजकल सभी चाहते है और पढ़ते भी है . आप देखेंगे के आपसे हमेशा कहा जाता है कि पढ़ो-पढ़ो पर पढ़े कैसे , पढ़ने का सही तरीका क्या है इसके बारे में कोई नही बताता .
आजकल लोग जब पढ़ाई करते है वो चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन तो वे शिक्षक के द्वारा उपलब्ध कराये गए नोट्स या फेयर मात्र पढ़ते है . किताबें पढना उनके लिए मुशिकल होता चला जा रहा है . हर क्षेत्र का सिलेबस बहुत बड़ा होता है और उसे ससमय समाप्त करना होता है . ये कोई आश्चर्य की बात नही होगी कि आजकल के लोग अगर कोई वीडियो या सोशल मीडिया देखने बैठ जाए तो तीन-चार घंटे या बोले तो आधा दिन कब निकल जाता है पता ही नही चलता लेकिन उसी व्यक्ति के हाथ में अगर किताब दे दी जाए तो ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट, 20 मिनट या फिर आधा घंटा लगातार किताब पढना बहुत मुश्किल हो जाता है . इसके बाद उसे भूख हो , प्यास हो या फिर नींद हो सब आने लगता है . लेकिन किताबें पढना कितना जरूरी है वो तो आपको पता ही है . अगर हम किसी बड़े परीक्षा की तैयारी कर रहे होते है जैसे कि UPSC, BPSC इत्यादि इसमे हमे ढेर सारी किताबें पढना होता है . यहां हम उसी पर चर्चा करेंगे कि कम समय में ज्यादा से ज्यादा किताबें कैसे पढ़े की वो हमे याद रहें . मतलब अपने reading skill को improve कैसे करें .
भूलने की समस्या –
किताबें पढ़ते समय सबसे बड़ी समस्या जो होती है वो है भूलने की . आप में से ज्यादातर लोगो को यही लगता है कि आप पढ़ते तो है . एक दिन में कम से कम तीन-चार पन्ना तो पढ़ लेते है . लेकिन उसके बाद फिर आपको लगता है कि आपने जो कुछ भी पढ़ा है वो आपको याद नही है आप सब कुछ भूल चुके है . इसलिए अगर आपको कुछ याद रखना होता है तो उसे रट्टा मार-मारकर याद करते है तब जाके कहीं आपको याद रहता है . लेकिन जब आप कोई कहानियां या चुटकुले आदि का पुस्तकें पढ़ते है तो भी आप उसी तरह भूल जाते है ? जबाब है – नही . क्यो ? क्या आपने कभी इसपर विचार किया है ? इससे तो साफ जाहिर होता है कि हम जो पढ़ते है कहीं न कहीं वो हमे याद जरूर रहता है . मगर ये भूलने का कारण क्या है ?
स्वामी विवेकानन्द का नाम तो आपने सुना ही होगा और उनके बारे में आप यह भी जानते होंगे कि वे पुस्तकालय से एक दिन में 6-7 किताबें ले जाते थे और दूसरे दिन ही उसे पढ़कर वापस पुस्तकालय मैं रख आते . यही नहीं वे जो कुछ भी पढ़ते थे उन्हें वह याद भी रहता था . स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी बताने वाले एक पुस्तक में लिखा था कि स्वामी विवेकानंद जी ने बहुत बड़े स्तर पर एक अभ्यास किए कि दिमाग को सब कुछ याद रहती है . नहीं समझे ? उन्होंने अपने मन एवं दिमाग में इस बात को बैठा लिए कि वह जो पढ़ते हैं उन्हें वह सब कुछ याद रहता है स्वामी विवेकानंद जी ने कहा है कि उन्होंने कभी अपने जीवन में अपने दिमाग को यह नहीं कहा की तुम कमजोर है . इस बात को वह अपराध मानते थे . वे यह मानकर चलते थे कि वह जो कुछ भी पढ़ते हैं उन्हें याद रहता है इसलिए उनके दिमाग में उन्हें कभी धोखा नहीं दिया . अब आपको भी अपने दिमाग के साथ अन्याय नहीं करना है . अन्याय आप तब करते हैं जब आप यह सोचते हैं की हम जो कुछ भी पढ़ते हैं वह याद नहीं रहता है . हमें यह मानकर पढ़ना है कि हम जो भी पढ़ते हैं वह पूरा हमें याद रहता है . ये मानना आसान नही है लेकिन आपको भी इसे मानने का अभ्यास करना होगा .
पढ़े कैसे
लगातार ज्यादा समय तक पढ़ते रहने के लिए आपको सबसे पहले कुछ दिनों तक लगभग 20-25 दिनों तक इन नियमों का पालन करना पड़ेगा –
Rule No. 1 – आपको एक किताब लेनी है और उन्हें एक मानक (Fix) speed से line by line पढ़ते जाना है . ध्यान रहे कि आपका स्पीड कम ना हो और सबसे जरूरी बात कि जो line (पंक्ति) आपने पढ़ लिया उसे दोबारा नहीं पढ़ेंगे चाहे कुछ भी हो जाए आपको पढ़े हुए लाइन को फिर से नहीं पढ़ना है . और बस आपको अपने दिमाग को यह मैसेज देते रहना है कि हम जो भी पढ़ रहे हैं वह हमें याद है बस इस बात को मानते हुए आपको अपनी Fix स्पीड से किताब को पढ़ते जाना है .
Rule No. 2 – आपको अपने पास एक Pen रखना है और जो भी Underline करने वाली बातें होंगी उसे अंदर लाइन करते जाना है .
Rule No. 3 – बोलते हुए बिल्कुल नहीं पढ़ना है . अगर आपको ज्यादा देर तक पढ़ना है तो आप बोलते हुए पढ़ते हैं तो आप जल्दी थक जाएंगे . इसीलिए बोलकर नहीं पढ़ना है . अगर आप चाहें तो अपना होंठ चला सकते हैं लेकिन आवाज नहीं आनी चाहिए .
इन्हीं नियमों का पालन करते हुए अगर आप 20 दिन कम से कम दिन में तीन-चार घंटे भी पढ़ते हैं तो यकीन मानिए अगले 21वें में दिन में आपको खुद ब खुद लगने लगेगा कि आप काफी ज्यादा पढ़ पाते हैं और पढ़ा हुआ एक बार में याद हो रहा है . इसी तरह लगातार अभ्यास से आपके लिए 250 – 300 लाइन सिर्फ 5 मिनट में पढ़ना एक आसान बात होगी .
यही कुछ बातें हैं जिन्हें आपको फॉलो करना है अपने reading skill को improve करने के लिए . अब हम चाहेंगे कि आप अपना सुझाव हमे कमेंट में अवश्य दें और बताएं कि यह आर्टिकिल आपको कैसा लगा .
Nice
Excellent
Superb article