OFSS Bihar merit list 2022 | Download intimation letter | बिहार बोर्ड इंटर एडमिसन 2022 मेरिट लिस्ट

OFSS Bihar merit list 2022 घोषित | Download intimation letter | Bihar Board 11th Addimission 2022 merit list |BSEB First merit list
Image source:google ofssbihar


 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
BSEB bihar merit list 2022 . BSEB ने कक्षा 11 के सत्र 2022-24 में  दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए पहला मेरिट लिस्ट जारी कर दी है । जिसके आधार पर छात्र अपनी पसंदीदा कॉलेजों में दाखिला ले पाएंगे । हालांकि यह  तारीख पहले ही घोषित कर दी गई थी । एक  मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बिहार बोर्ड ने एक आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से बिहार 11वीं प्रवेश 2022 मेरिट सूची जारी करने की तारीख की पुष्टि कर दी है।  नोटिस में लिखा है, “ऑनलाइन इंटरमीडिएट प्रवेश सत्र 2022-24 पहली चयन सूची 18 अगस्त, 2022 को घोषित की जाएगी।”  

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने ओएफएसएस (OFSS) के आधिकारिक वेबसाइट पर यह लिस्ट जारी की है । ओएफएसएस (OFSS) के आधिकारिक वेबसाइट www.ofssbihar.in से मेरिट लिस्ट डाउनलोड किया जा सकता है।


डाउनलोड की प्रक्रिया :- 

1. ओएफएसएस (OFSS) के ऑफिशियल (www.ofssbihar.in ) वेबसाइट को open करें ।

2. Student Log in पर क्लिक करें ।

3. अपना मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड डालकर “Log in” पर क्लिक करें ।

4. स्क्रीन के बाएं साइड मेन्यु के Option पर क्लिक करें ।

5. Download Intimation letter  पर क्लिक कर PDF फ़ाइल download करें ।


इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपका इंटीमेशन लेटर (Intimation letter)  PDF के रूप में डाउनलोड हो जाएगा । जिसमे आपके कॉलेज संबंधित सभी जानकारी देखने को मिलेगी।

Important information

1 2
Board Name Bihar School Education Board (BSEB)
Organization Name Online Facilitation System for Students (OFSS)
State Bihar
Addmission In 11th
Official website www.ofssbihar.in


आपके जानकारी के लिए बता दें कि ज्यादा उपयोग होने  के कारण अभी साइट डाउन चल रही है । अगर आप बिना किसी रूकावट के डाउनलोड करना चाहते हैं तो रात को 11:00 या 12:00 बजे के बाद डाउनलोड करने की कोशिश करें ।

BSEB के जानकारी के मुताबिक जिस छात्र जिस भी छात्र का नाम पहला मेरिट लिस्ट में आता है उन्हें दिए गए कॉलेजों में नामांकन लेने का समय दिनांक 11-08-2022 से 18-08-2022 तक है । यदि आप चयनित कॉलेज में प्रवेश नहीं लेंगे तो आपका नाम OFSS प्रणाली से हटा दिया जाएगा और आप OFSS में दूसरी और तीसरी मेरिट सूची में आगे चयन के लिए पात्र नहीं होंगे ।

Related Posts

Cristiano Ronaldo Misses Al Nassr vs Al Akhdoud Clash – Here’s Why He Was Left Out

Krishnakumar kunnath (KK)

Google pays tribute to Krishnakumar kunnath (KK) with animated doodle on his Bollywood debut anniversary

PM Awas Yojana 2024

PM Awas Yojana 2024 | ग्रामीण और शहरी इलाकों के 3 करोड़ लोगों को Pradhan Mantri Awas की लाभ

Leave a Comment